नोएडा/उत्तर प्रदेश, 7 नवंबर: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता अब भी 'गंभीर' श्रेणी में है जबकि गुड़गांव में इसमें कुछ सुधार हुआ है और यह गंभीर की जगह 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वायु गुणवत्ता सूचकांक से पता चला है कि पीएम 2.5 और पीएम 10 के जमाव का स्तर अब भी दिल्ली के इन पड़ोसी पांच शहरों में ज्यादा है.
सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार पिछले 24 घंटे में शुक्रवार की शाम तक गाजियाबाद में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 433, ग्रेटर नोएडा में 421, फरीदाबाद में 415, नोएडा में 406, गुड़गांव में 392 दर्ज किया गया है.
वहीं दिल्ली NCR में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वायु गुणवत्ता बिगड़ने के कारण गहरी धुंध यानी स्मॉग छाई. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आंकड़ों के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ITO दिल्ली में 432, जहांगीरपुरी में 458, वज़ीरपुर में 430 (गंभीर श्रेणी) पर है.