देश की खबरें | दिल्ली में वायु गुणवत्ता फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची, अभी और खराब होने की संभावना
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 14 जनवरी दिल्ली में बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई क्योंकि स्थिति ‘‘अत्यंत विपरीत’’ होने के चलते प्रदूषक तत्वों का छितराव नहीं हो पाया।

शहर का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 429 रहा। बुधवार को यह 354, मंगलवार को 293 और सोमवार को 243 था।

जनवरी में यह तीसरी बार है जब शहर की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची है। एक जनवरी को एक्यूआई 441 और दो जनवरी को यह 443 था।

शून्य से 50 के बीच में एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘अत्यधिक खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि हवा की गति धीमी हो गई है और हवा में मौजूद नमी ने प्रदूषक तत्वों को भारी बना दिया है।

बृहस्पतिवार को हवा की अधिकतम गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे रही।

दिल्ली के लिए केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली ने कहा कि हवा की गति धीमी है और स्थितियां ‘‘अत्यंत विपरीत’’ हैं जिससे प्रदूषकों का छितराव नहीं हो पा रहा है।

एजेंसी ने कहा कि वायु गुणवत्ता आगे और खराब होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)