देश की खबरें | भविष्य में अप्रैल और मई की गर्मियों में टूर्नामेंट का आयोजन नहीं करेगा एआईएफएफ

नयी दिल्ली, 17 मई सुपर कप और इंडियन वुमैंस लीग का आयोजन इस साल अप्रैल मई में किया गया लेकिन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने बुधवार को कहा कि वह आइंदा से गर्मियों के इन दो महीनों में टूर्नामेंटों का आयोजन नहीं करेगा ।

आई लीग और इंडियन सुपर लीग क्लबों के बीच सुपर कप के मैच केरल में तीन से 25 अप्रैल के बीच खेले गए जबकि आईडब्ल्यूएल अहमदाबाद में 26 अप्रैल से 19 मई तक खेला जायेगा ।

एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने यहां अगले महीने बेंगलुरू में होने वाले सैफ कप के ड्रॉ निकालने के मौके पर कहा ,‘‘ इस महीने आईडब्ल्यूएल के साथ फुटबॉल सत्र खत्म हो जायेगा । अब हम कोशिश करेंगे कि इस मौसम को देखते हुए अप्रैल मई में फुटबॉल टूर्नामेंट नहीं खेले जायें ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम नहीं चाहते कि हमारे खिलाड़ी इस भीषण गर्मी में परेशान हों ।’’

एआईएफएफ के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद कैलेंडर व्यस्त होने के कारण 2022 . 23 सत्र मई तक खिंच गया ।

चौबे ने कहा ,‘‘ हम राष्ट्रीय टीम के लिये अधिक से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों की व्यवस्था कर रहे हैं । मार्च में मणिपुर में तीन देशों के टूर्नामेंट के बाद भुवनेश्वर में इंटरकांटिनेंटल कप और अब 21 जून से चार जुलाई तक सैफ कप बेंगलुरू में होगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उसके बाद हमें मेरडेका कप और किंग्स कप में खेलने की उम्मीद है । यानी राष्ट्रीय टीम को 10 से 12 मैच और मिल जायेंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)