जरुरी जानकारी | कृषि कानून किसानों को मजबूत बनाएंगे, उनकी रक्षा करेंगे: पीयूष गोयल

मुंबई, तीन अक्टूबर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि नए कृषि कानून परिवर्तनकारी साबित होंगे, क्योंकि ये किसानों को मजबूत बनाने और उनकी रक्षा करने का काम करेंगे, तथा उनकी आय को दोगुना करने में मदद करेंगे।

गौरतलब है कि सरकार को इन कानूनों के कारण विपक्ष के तीखे विरोध का सामना करना पड़ रहा है, और कुछ राज्यों में किसानों ने इसे किसान विरोधी बताया है।

यह भी पढ़े | Gandhi Jayanti 2020: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- महात्मा गांधी की विचारधारा से प्रभावित मोदी सरकार.

गोयल ने कहा, ‘‘इन कानूनों के चलते जहां भी उपज का अच्छा मूल्य मिलेगा, किसान वहां अपनी फसल बेच सकेंगे और इससे किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी। वे अभी तक की सभी रोकटोक से मुक्त हैं।’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि कृषि कानूनों के चलते आने वाले वर्षों में कृषि का तेजी से विकास होगा और किसान समृद्ध होंगे।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: मोदी सरकार ने पेंशनभोगियों को दी बड़ी राहत, अब इस काम के लिए नहीं पड़ेगा भटकना.

वह यहां कृषि कानूनों पर जागरुकता बढ़ाने के लिए भाजपा की पहल पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि ये कानून कम कीमत मिलने पर संरक्षण भी देते हैं और साथ ही अधिक लाभ के लिए उन्हें अपने मनपसंद बाजार का फायदा उठाने का मौका भी देते हैं।

गोयल कहा कि किसान अब अपनी उपज सही व्यक्ति को, सही जगह पर, सही समय पर और सही कीमत पर बेच सकते हैं।

उन्होंने कहा कि किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नितियों और नियत में विश्वास करते हैं। वास्तविकता है कि मोदी सरकार के समय न्यूनतम समर्थन मूल्यलेु योजना के कई लाभ हुए । ज्यादा फस₨लें इसके दायरे में आयी , दरें बेहतर हुईं तथा सरकारी खरीद दो गुनी हो गयी है।

केंद्रीय मंत्री ने कह कि कांग्रेस बिचौलियों के हित को बचाने के लिए नए कृषि कानूनों का विरोध कर रही हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)