आगरा, 31 दिसंबर आगरा के गांव अरनोटा में खेलते समय उस बिजली के खंभे के संपर्क में आने से तीन वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई जिसमें बिजली का करंट उतारा था। परिजनों ने बताया कि मौके पर ही बच्चे की मौत हो गयी।
बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिखा। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
सूचना मिलने पर बसई अरेला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी जुटाई। मृतक बच्चा गांव के निवासी मवासीराम का पौत्र था।
मवासीराम ने बताया कि घर के बाहर लगे बिजली के खंभे के अर्थिंग वाले तार में करंट आ रहा था। उन्होंने कहा कि खंभे के संपर्क में आए उनके पौत्र को इतना तेज बिजली का झटका लगा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
मवासीराम का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण उनके पौत्र की मौत हुई है।
बसर्ई अरेला थाना के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उक्त खंभे के चारों तरफ लकड़ी से घेराबंदी करा दी है ताकि दोबारा इस तरह की दुर्घटना ना हो।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)