Agra : गंगा दशहरा पर यमुना में नहाने गये सगे भाइयों की डूबने से हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

आगरा: गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) के अवसर पर यमुना (Yamuna) नदी में स्नान करने गए सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई. कमलानगर थाना पुलिस ने बताया कि बल्केश्वर घाट (Balkeshwar Ghat) पर यमुना में नहाने गए सगे भाइयों गिरीश (Girish) (9) और रौनक (Raunak) (11) की रविवार डूबने से मौत हो गई. Agra: हत्या का वांटेड आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

स्थानी लोगों ने बताया कि दोनों बच्चों को नदी में डूबते देख लोगों ने उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया. रौनक को लोगों ने निकाल कर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई. वहीं गिरीश के शव को पुलिस के गोताखोरों ने बाद में नदी से निकाला.

थाना कमलानगर के निरीक्षक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, एक अन्य घटना में पिनाहट थाना क्षेत्र में विप्रावली के चंबल नदी में स्नान करते समय एक महिला राम जसो की मौत हो गई.

इस संबंध में थाना पिनाहट इंसपेक्टर प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि रविवार को चंबल में तीन महिलाएं डूबी थीं जिनमें से दो को सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि एक की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)