Video: आगरा में कुछ लोकल लोगों ने टूरिस्ट की बेरहमी से की पिटाई, वीडियो वायरल
आगरा स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल देखने आए एक पर्यटक से कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
आगरा(उप्र),18 जुलाई: आगरा स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल देखने आए एक पर्यटक से कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी आठ युवकों की रविवार शाम को गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर एक पर्यटक से कहासुनी हो गयी थी जिसके बाद उन्होंने उसकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी थी. उसने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और वायरल तस्वीरों पर पुलिस ने संज्ञान लिया. यह भी पढ़ें: Video: अंधेरी फ्लाईओवर पर ट्रक में लगी आग, धूं-धूं कर उठी लपटें
पुलिस ने बताया कि दिल्ली से ताजमहल देखने आए युवक की कार बसई चौकी क्षेत्र में आरोपी युवकों की गाड़ी से छू गई थी जिससे नाराज होकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज कुमार राय ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के पहचान के लिए तीन टीम गठित की. उन्होंने बताया कि सोमवार रात को आरोपी पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया जबकि तीन आरोपी अब भी फरार हैं.
देखें वीडियो:
राय ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों की पहचान करभना ताजगंज निवासी दीपक, करभना गांव निवासी सुनील कुमार, ब्रजेश कुमार, करण और सौरभ के तौर पर की गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)