चंडीगढ़, चार फरवरी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद से चहुंमुखी विकास में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
सैनी ने यहां मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दावा किया कि 2014 के बाद से बुनियादी ढांचे में सुधार से लेकर कल्याणकारी पहल तक राज्य के हर पहलू में उल्लेखनीय परिवर्तन हुआ है।
उन्होंने कहा कि आम लोग इन सकारात्मक बदलावों को सीधे अनुभव कर रहे हैं।
हरियाणा में आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनावों पर एक सवाल के जवाब में सैनी ने कहा, "हम चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"
आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए सैनी ने दावा किया कि बुधवार को होने वाले दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार के दौरान लोगों ने अपना असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें केंद्र की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के लाभ से वंचित रखा गया है।
सैनी ने कहा, "दिल्ली सरकार ने जरूरतमंदों को मोहल्ला क्लीनिकों तक सीमित कर दिया है, जहां केवल प्राथमिक उपचार दिया जाता है और स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति के दौरान अस्पताल में भर्ती होने पर आयुष्मान भारत योजना के तहत कोई लाभ नहीं दिया जाता है।"
उन्होंने आरोप लगाया कि आप नेता अरविंद केजरीवाल ने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली के लोगों से केवल "खोखले वादे" किए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY