भुवनेश्वर, सात अप्रैल ओडिशा ने शुक्रवार को कोविड-19 के 104 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,37,377 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 5,526 नमूनों का परीक्षण किया गया था, जिनमें नए मामलों का पता चला था।
राज्य में छह महीने के अंतराल के बाद 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए। राज्य ने आखिरी बार पिछले साल 12 अक्टूबर को 103 मामले दर्ज किए थे।
राज्य में कोविड-19 से किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है और फिलहाल 429 मरीज उपचाराधीन हैं।
पिछली लहरों में 9,205 लोगों की कोविड-19 से मौत हो गईथी जबकि 53 लोगों की मौत अन्य कारणों से हुई थी।
राज्य सरकार ने लोगों से कोविड-19 के मामलों में वृद्धि से घबराने की अपील नहीं की, लेकिन सभी को मास्क पहनने, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और बार-बार हाथ धोने सहित कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने का सुझाव दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)