Sikkim Heavy Rain: सिक्किम में भारी बारिश के बाद बंगाल सरकार ने उत्तरी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया

पड़ोसी राज्य सिक्किम में लगातार बारिश के कारण तबाही और तीस्ता नदी के उफनाने के कारण पश्चिम बंगाल सिंचाई विभाग ने राज्य के उत्तरी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.

Credit -ANI

कोलकाता, 14 जून : पड़ोसी राज्य सिक्किम में लगातार बारिश के कारण तबाही और तीस्ता नदी के उफनाने के कारण पश्चिम बंगाल सिंचाई विभाग ने राज्य के उत्तरी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बैराजों से पानी छोड़े जाने के कारण तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया है और इसके कारण जलपाईगुड़ी जिले में तीस्ता के दोनों ओर के इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है.

तीस्ता राज्य की प्रमुख नदियों में से एक है और जलपाईगुड़ी जिला इस नदी के बाढ़ क्षेत्र में आता है. जिले के गजोल्डोबा में नदी पर एक बैराज बनाया गया है. पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में दार्जिलिंग और कलिंपोंग जिले सिक्किम की सीमा से सटे हैं, जहां बृहस्पतिवार को बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने तबाही मचाई जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. यह भी पढ़ें : राकांपा ने शरद पवार गुट के सांसद के हिस्ट्रीशीटर के घर जाने पर सवाल उठाए

अधिकारी ने पीटीआई- को बताया, ‘‘सिक्किम में बैराजों से पानी छोड़ने के कारण तीस्ता का जलस्तर बढ़ रहा है. इस दौरानध में अलर्ट जारी कर दिया गया है. तीस्ता का पानी तेजी के साथ नीचे की ओर आ रहा है और हमने सभी एहतियाती कदम उठाए हैं. सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.’’

Share Now

\