देश की खबरें | पैरोल पर रिहा होने के बाद फरार हुआ बलात्कार के मामले का दोषी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 12 जनवरी पैरोल पर रिहा होने के बाद फरार हो गये बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए गए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

पुलिस ने बताया कि गीता कॉलोनी के रहने वाले दोषी राहुल को कोविड-19 महामारी के दौरान मार्च 2020 में पैरोल पर 90 दिन के लिये रिहा किया गया था और इसके बाद वह फरार हो गया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘उसने पैरोल की अवधि समाप्त होने पर भी आत्मसमर्पण नहीं किया और लगभग पांच साल तक फरार रहा।’’

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी गाजियाबाद के वसुंधरा में रह रहा है।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)