Chhattisgarh Shocker: शिक्षक पति से विवाद के बाद महिला ने बेटी के साथ स्कूल के सामने की आत्महत्या
Representational Image | PTI

अंबिकापुर, 7 दिसंबर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में शिक्षक पति से विवाद के बाद महिला ने बेटी के साथ फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान मीना गुप्ता (35) और उनकी बेटी आस्था गुप्ता (सात) के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि पुलिस को शुक्रवार को कुन्नी हाई स्कूल के सामने एक पेड़ पर फंदे से एक महिला और एक बच्ची का शव लटका होने की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ. अधिकारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मीना का पति संजय कुन्नी गांव के हाई स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है और दोनों के बीच लंबे समय से विवाद था. अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को मीना अपनी बेटी के साथ स्कूल पहुंची तब वहां पति से फिर विवाद हो गया. यह भी पढ़ें : Bhandara Shocker: जेब में रखे हुए मोबाइल में हुआ Blast, शिक्षक की हुई मौत, एक घायल, भंडारा जिले की घटना

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विवाद के बाद मां-बेटी स्कूल के बाहर बैठे रहे और शाम को स्कूल बंद किए जाने तक भी दोनों स्कूल के बाहर थे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह लोगों ने स्कूल के सामने एक पेड़ पर दोनों का शव लटका देखा. पुलिस को आशंका है कि रात में मीना ने बेटी के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है.