भंडारा, महाराष्ट्र: भंडारा जिले के साकोली तहसील में एक बाइक से जा रहे टीचर की जेब में रखा हुआ मोबाइल ब्लास्ट हो गया. जिसके कारण एक की मौत हो गई तो वही दूसरा एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस घटना के बाद जिले में खलबली मच गई है. मृतक जिला परिषद की स्कूल में प्रिंसिपल थे. ये घटना सिरेगाव टोला के पास हुई.
जानकारी के मुताबिक़ सिरेगांव टोला के सुरेश संग्रामे और उनके दोस्त नत्थू गायकवाड़ शुक्रवार को बाइक से रहे थे.अचानक सुरेश की शर्ट की जेब में रखा मोबाइल फट गया. इस विस्फोट से उनके कपड़ो में आग लग गई. अचानक हुए ब्लास्ट के कारण दोनों को कुछ समझ नहीं आया. इस ब्लास्ट में सुरेश घायल हो गए. ये भी पढ़े:मध्य प्रदेश में मोबाइल ब्लास्ट से 12 वर्षीय बच्चे की मौत, चार्जिंग के दौरान हुआ धमाका
ब्लास्ट के कारण लगी आग से सुरेश का सीना जल गया था, उन्हें पास के हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट किया गया. जहांपर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जब ब्लास्ट हुआ तो सुरेश के पीछे बाइक पर बैठे उनके दोस्त नत्थू बाइक से नीचे गिर गए. जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका भी भंडारा के एक हॉस्पिटल में इलाज जारी है.