देश की खबरें | मिजोरम में पांच महीनों में अफ्रीकी स्वाइन फीवर से 25 हजार सुअरों की मौत, 121 करोड़ रुपये का नुकसान

आइजोल, 29 अगस्त मिजोरम में मार्च के अंत से पांच महीनों में ‘अफ्रीकी स्वाइन फीवर’ (एएसएफ) से 25 हजार से अधिक सुअरों की मौत हुई है जिससे 121 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। राज्य के पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

विषाणुजनित रोग को और फैलने से रोकने के लिए अब तक कुल 9,458 सुअरों को मार दिया गया है।

विभाग के संयुक्त निदेशक (पशुधन स्वास्थ्य) डॉ लालमिंगथांगा ने कहा, ‘‘11 जिलों के कम से कम 239 गांव या क्षेत्र वर्तमान में एएसएफ से प्रभावित हैं, जिससे 121.49 करोड़ रुपये का मौद्रिक नुकसान हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि रविवार को 130 और सुअरों की इस बीमारी से मौत हो जाने के साथ, मरने वाले सुअरों की संख्या 25,256 हो गई है और इस प्रकार 88.39 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

अधिकारी ने कहा कि मारे गए सुअरों की कीमत 33.10 करोड़ रुपये है। हालांकि, कुल नुकसान अधिक होगा क्योंकि यह सिर्फ एक अनुमानित मूल्य है और 239 गांवों के बाहर 1,000 से अधिक सुअर भी इस बीमारी से मर गए।

लालमिंगथांगा ने कहा कि मिजोरम के 11 जिलों में से आइजोल सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां कम से कम 10,766 सुअरों की मौत हुई है, इसके बाद लुंगलेई में 4,129 और सेरछिप में 3,490 सुअरों की मौत हुई है।

विशेषज्ञों ने कहा कि एएसएफ मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा नहीं है और यह सुअरों से मनुष्यों में नहीं पहुंच सकता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)