विदेश की खबरें | अफगान सैनिकों ने इस्लामिक स्टेट खुरासान के खुफिया प्रमुख को मार गिराया

काबुल/इस्लामाबाद, दो अगस्त अफगानिस्तान की सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि उसने पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में विशेष बलों ने इस्लामिक स्टेट की खुरासान इकाई से जुड़े पाकिस्तानी मूल के एक शीर्ष आतंकवादी को मार गिराया है। वह आतंकवादी संगठन का खुफिया प्रमुख था।

राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) ने शनिवार देर रात एक बयान जारी कर कहा कि जिया उर रहमान उर्फ असदुल्लाह ओरकजई इस्लामिक स्टेट की खुरासान इकाई का खुफिया प्रमुख था और विशेष बलों ने जलालाबाद के पास उसे मार गिराया।

यह भी पढ़े | लंदन: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की याद में ब्रिटेन जारी कर सकता है खास सिक्का, वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने की यह अनोखी पहल.

ओरकजई इस्लामिक स्टेट की खुरासान शाखा का खुफिया प्रमुख था, जो दक्षिण एशिया और मध्य एशिया में सक्रिय है।

‘टोलो न्यूज’ ने बयान का हवाला देते हुए खबर दी, ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय की विशेष इकाई ने असदुल्ला ओरकजई को एक विशेष अभियान में मार गिराया है। वह पाकिस्तान की अखेल ओरकजाई एजेंसी का रहने वाला था।’’

यह भी पढ़े | नासा के अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से घर के लिए हुए रवाना, आज दोपहर तक मेक्सिको की खाड़ी में करेंगे लैंडिंग.

ओरकजई अफगानिस्तान में सेना और नागरिकों को निशाना बनाकर किए कई अनेक घातक हमलों में शामिल था।

संयुक्त राष्ट्र ने गत सप्ताह अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि अफगानिस्तान में साल के पहले छह महीने में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले हिंसा में नागरिकों के मारे जाने तथा घायल होने की संख्या में 13 प्रतिशत की गिरावट आयी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र ने 2020 के पहले छह महीनों के दौरान आईएस के 17 हमले दर्ज किए जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान 97 हमले हुए थे। अफगानिस्तान में 2020 के पहले छह महीनों में हिंसा में 1,282 लोगों की मौत हुई और 2,176 लोग घायल हुए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)