खेल की खबरें | एएफसी अंडर 23 एशियन कप क्वालीफायर, भारत का सामना किर्गीस्तान से

दुबई, 30 अक्टूबर भारतीय फुटबॉल टीम एएफसी अंडर 23 एशिया कप क्वालीफायर में ‘ करो या मरो’ के आखिरी लीग मैच में रविवार को किर्गीस्तान से खेलेगी तो उसकी नजरें मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने पर लगी होंगी ।

भारत को न सिर्फ अपना मैच जीतना होगा बल्कि ग्रुप ई के बाकी मैचों में भी नतीजे अनुकूल आने की दुआ करनी होगी । भारत ने ओमान को 2 . 1 से हराया लेकिन मेजबान यूएई से पिछले मैच में हार गया ।

मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने मैच से पहले कहा था ,‘‘ किर्गीस्तान के खिलाफ मैच को हम सामान्य मैच की तरह ही ले रहे हैं ।’’

भारत के दो मैचों में तीन अंक है और किर्गीस्तान को हराकर उसकी एएफसी अंडर 23 एशियन कप में प्रवेश की संभावना प्रबल हो जायेगी जो अगले साल उजबेकिस्तान में होना है ।

स्टिमक ने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों को एकाग्र होकर अनुशासित प्रदर्शन करना होगा । विरेाधी का सम्मान करें, लेकिन उनसे आतंकित होने की जरूरत नहीं है ।किर्गीस्तान जैसी आक्रामक टीम के खिलाफ गेंद पर नियंत्रण काफी जरूरी है ।’’

किर्गीस्तान ने पहले मैच में यूएई को 2 . 1 से हराया और ओमान से 0 . 1 से हार गया ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)