Aligarh Hooch Tragedy: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अलीगढ़ में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि यह घटना प्रशासन एवं शराब माफियाओं के बीच गठजोड़ का नतीजा है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया, ‘‘अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई 100 से अधिक मौतें सरकार और शराब माफियाओं के गठजोड़ का नतीजा हैं.
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘‘पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन नहीं मिल रही थी, दवाई नहीं मिल रही थी, अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे थे, व्यापारी भाइयों के काम धंधे बंद थे, लेकिन प्रशासन एवं शराब माफियाओं के गठजोड़ से शराब का धंधा खूब फल- फूल रहा था. यह भी पढ़े: Aligarh Liquor Case: जहरीली शराब कांड के बाद योगी सरकार ने राज्य के आबकारी आयुक्त को हटाया
उन्होंने कहा, ‘‘आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस के साथियों ने पूरे प्रदेश में इस जघन्य कांड के विरुद्ध आवाज उठाई और सरकार में बैठे जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की मांग की