Adipurush: निर्माताओं का दावा फिल्म 'आदिपुरुष' ने दो दिनों में 240 करोड़ रुपये कमाए

कंपनी ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा," आदिपुरुष, दुनिया भर में दर्शकों का दिल जीत रही है, पहले दिन फिल्म ने 140 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग की थी और दूसरे दिन फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाए. दो दिनों में फिल्म ने कुल 240 करोड़ रुपये की कमाई की है."

ओम राउत (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: फिल्म 'आदिपुरुष' ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म के निर्माताओं ने रविवार को यह दावा किया. फिल्म निर्माण कंपनी टी-सीरीज ने बताया कि ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने रिलीज के दूसरे दिन 100 करोड़ रुपये कमाए.

कंपनी ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा," आदिपुरुष, दुनिया भर में दर्शकों का दिल जीत रही है, पहले दिन फिल्म ने 140 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग की थी और दूसरे दिन फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाए. दो दिनों में फिल्म ने कुल 240 करोड़ रुपये की कमाई की है." Manoj Muntashir Reacts on Adipurush Dialogues Outrage: फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग्स पर मनोज मुंतशिर ने दिया रिएक्शन, फैन्स से विवादास्पद लाइन्स में बदलाव का किया वादा, देखें पोस्ट

फिल्म में प्रभास भगवान श्रीराम, कृति सैनॉन माता सीता और सैफ अली खान लंकापति रावण के किरदार में हैं. भूषण कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म के संवाद को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद फिल्म के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि निर्माताओं ने "कुछ संवादों को संशोधित करने" का फैसला किया है और इस सप्ताह तक फिल्म में संशोधित पंक्तियां जोड़ दी जाएंगी. फिल्म को तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल में भी रिलीज किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\