कोलकाता, 18 सितंबर बंगाल कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी के उभार और इसके कारणों पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को ममता बनर्जी को चुनौती दी।
चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी के भाजपा से हाथ मिलाने के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।
उन्होंने कहा कि बनर्जी, बंगाल में “भाजपा की सबसे बड़ी एजेंट हैं।”
चौधरी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कई सांसदों ने संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक पर मतदान में हिस्सा नहीं लिया था।
उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, “मैं टीएमसी अध्यक्ष (ममता) को चुनौती देता हूं कि बंगाल में भाजपा के उभार और उसके कारणों पर मेरे साथ बहस करें। क्या आपके भीतर इसे स्वीकार करने की हिम्मत है?”
चौधरी ने कहा, “मुझे पता चला कि टीएमसी ने दिल्ली में आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने बंगाल में भाजपा के साथ हाथ मिलाया है और क्षेत्रीय कार्यकर्ता कांग्रेस पर भरोसा नहीं करते। अधीर चौधरी पर पत्थर फेंकने से पहले मैं आपसे (बनर्जी) आग्रह करता हूं कि अपने नेताओं को आईना देखने को कहें।”
बेरहामपुर से पांच बार सांसद ने कहा कि आरोप लगाने का समय “दिलचस्प” था क्योंकि उन्हें पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद ही आरोप लगाया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY