बाकू (अजरबेजान), 22 अगस्त भारतीय निशानेबाज आदर्श सिंह मंगलवार को यहां आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप की पुरुष 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में काउंटबैक के आधार पर पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल करने से चूक गए।
आदर्श ने क्वालीफिकेशन दौर में 583 अंक जुटाए जो यूक्रेन के डेनिस कुशनिरोव के समान थे। डेनिस ने छठा और अंतिम क्वालीफाइंग स्थान हासिल किया।
इस स्पर्धा का चौथा और अंतिम पेरिस ओलंपिक कोटा एस्टोनिया के पीटर ओलेस्क ने हासिल किया। ओलेस्क ने भी 583 अंक जुटाए थे लेकिन काउंटबैक के आधार पर आदर्श से एक स्थान आगे रहे।
इस स्पर्धा से अन्य कोटा चीन, जापान और यूक्रेन के खाते में गए।
स्पर्धा में हिस्सा ले रहे अन्य भारतीयों में विजयवीर सिद्धू 577 अंक के साथ 25वें स्थान पर रहे जबकि अनीष भानवाला ने 575 अंक के साथ 32वां स्थान हासिल किया।
भारत चार स्वर्ण और तीन कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। चीन और अमेरिका पहले दो स्थान पर हैं।
प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे 101 देश में से 26 ने अब तक पदक जीते हैं। भारत ने चैंपियनशिप से तीन पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किए हैं जिससे उसके कुल कोटा की संख्या छह हो गई है।
अंतिम दो ओलंपिक कोटा स्पर्धाएं पुरुष और महिला ट्रैप स्पर्धा बुधवार को शुरू होगी और दोनों के फाइनल गुरुवार को होंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)