पुणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने देश में कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिए रविवार को वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला की सराहना की. फडणवीस ने भारती विद्यापीठ में भारती सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही. इस दौरान पूनावाला को पहले डॉ. पतंगराव कदम मेमोरियल सम्मान प्रदान किया गया .
फडणवीस ने कहा, ‘‘ मैं बहुत खुश हूं कि हमें पूनावाला को सम्मानित करने का अवसर मिला. यह हमें महामारी से बचाने के लिए धन्यवाद कहने का अवसर है। पूरा देश आपको धन्यवाद देना चाहता है. ’’
इस अवसर पर पूनावाला ने कहा कि उनकी कंपनी के 'कोवोवैक्स' टीके को अगले 10 से 15 दिनों में कोविड-19 की एहतियाती खुराक के रूप में मंजूरी मिल जाएगी. पूनावाला ने कहा कि 'कोवोवैक्स' टीके की एहतियाती खुराक कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप के खिलाफ बेहद कारगर है.
पूनावाला ने कहा, "भारत में कोविड की स्थिति कहीं और देशों से बेहतर है. मैं सभी से भारत में रहने का आग्रह करूंगा."
Covid situation in India better than elsewhere: SII CEO Adar Poonawalla
Read @ANI Story | https://t.co/cDtgYx9cI4
#COVID19 #SII #adarpoonawalla pic.twitter.com/DoOfy4ocr2
— ANI Digital (@ani_digital) January 9, 2023
इस कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी शामिल हुए. पवार ने कहा कि अदार पूनावाला अपने पिता डॉ साइरस पूनावाला की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं क्योंकि एसआईआई ने अब तक 160 टीकों का निर्माण किया है.
पवार ने सामाजिक चेतना के लिए अदार पूनावाला की सराहना करते हुए कहा कि पूनावाला ने अपशिष्ट जल निकासी पर अपने काम के कारण पुणे को साफ रखने में बहुत अहम योगदान दिया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)