जरुरी जानकारी | अडाणी ग्रीन एनर्जी ने वॉरंट के जरिये 2,337 करोड़ रुपये जुटाए

नयी दिल्ली, 25 जनवरी अडाणी ग्रीन एनर्जी ने निजी नियोजन के आधार पर आर्डोर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग को वॉरंट जारी कर 2,337.51 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

अडाणी समूह की कंपनी ने बृहस्पतिवार को बीएसई को यह जानकारी दी। इसके मुताबिक, ‘‘अडानी ग्रीन एनर्जी के निदेशक मंडल की प्रबंधन समिति की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में आर्डोर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड को निजी नियोजन के जरिये तरजीही आधार पर वॉरंट के आवंटन को मंजूरी दी गई।"

इस सूचना के मुताबिक, कुल 6,31,43,677 वॉरंट जारी किए गए हैं। एक वॉरंट का मूल्य 1,480.75 रुपये है और इस तरह कुल 23,37,51,57,789 रुपये के वॉरंट जारी किए गए हैं।

इन वॉरंट को इक्विटी शेयरों में बदलने और इनका इस्तेमाल करने पर वॉरंट धारक को अडाणी ग्रीन में 3.83 प्रतिशत की इक्विटी हिस्सेदारी मिल जाएगी।

वॉरंट को इक्विटी शेयर में बदले जाने पर उन शेयरों को बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)