जरुरी जानकारी | अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 80 प्रतिशत बढ़कर 625 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 23 जनवरी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में करीब 80 प्रतिशत बढ़कर 625.30 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर तिमाही में उसे 348.25 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

दिसंबर तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 6,000.39 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,824.42 करोड़ रुपये थी।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (एईएसएल) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कंदर्प पटेल ने एक बयान में कहा, "इस तिमाही का मुख्य आकर्षण एईएसएल का नई परियोजनाएं हासिल करना रहा, जो न केवल बाजार में हिस्सेदारी हासिल करने में मदद करता है बल्कि भारत में सबसे बड़ी निजी पारेषण कंपनी के रूप में एईएसएल की स्थिति को भी मजबूत बनाता है।"

बयान के अनुसार एईएसएल के मुंबई वितरण कारोबार में ऊर्जा खपत में तीन प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)