अभिनेता किरण कुमार COVID-19 से संक्रमित, कहा- नियमों का पालन करते हुए मैं अकेला रह रहा हूं
किरण कुमार (Photo Credits: Facebook)

मुंबई, 24 मई: फिल्म एवं टीवी अभिनेता किरण कुमार (Kiran Kumar) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और अभी घर पर पृथक-वास (Quarantine) कर रहे हैं. अभिनेता ने कहा कि उनमें बीमारी के लक्षण नहीं थे और वह पूरी तरह ठीक हैं. कुमार (74) ने पीटीआई- से कहा, ‘‘मुझमें बीमारी के लक्षण नहीं थे. 14 मई को मैं चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल गया था जहां कोविड-19 जांच अनिवार्य थी. इसलिए मैंने भी जांच कराई और जांच नतीजे में संक्रमित पाया गया.’’

किरण कुमार ने बेफ्रिक अंदाज में कहा, "मेरा घर काफी बड़ा है. ऊपरी मंजिल में सभी नियमों का पालन करते हुए मैं अकेला रह रहा हूं, तो वहीं नीचे की मंजिल में मेरा परिवार रहता है. ऐसे में मुझे किसी भी तरह की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. मैं बिल्कुल ठीक हूं."

यह भी पढ़ें: प्रस्थानम एक्टर सत्यजीत दुबे की मां को हुआ कोरोना वायरस, मुंबई के नानावटी अस्पताल में हैं भर्ती

बता दें कि एक्टर ने 70 और 80 के दशक में कई हिंदी फिल्मों में बतौर लीड हीरो काम किया और सफलता हासिल की. बाद में उन्होंने कई फिल्मों नेगेटिव किरदार निभाते हुए अपनी एक अलग पहचान भी बनाई.