अलीराजपुर, (मप्र) 27 जुलाई यहां बलात्कार के कई मामलों में आरोपी एक व्यक्ति के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की गयी।
अदालत ने आरोपी को गिरफ्तारी के एक दिन बाद सोमवार को जेल भेज दिया।
जिला पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी रहमत खान (32) ने धार जिले की 20 वर्षीय एक महिला का अपहरण कर लिया था और उसे 20 दिनों तक अपनी कैद में रखते हुए उसके साथ कई दिनों तक बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि रहमत की कैद से छूटने के बाद पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने रहमत को अपहरण, बलात्कार और भादवि की अन्य सम्बद्ध धाराओं में गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को बड़वानी की जेल में भेज दिया।
एसपी ने बताया कि आरोपी नौ आपराधिक मामलों वाला हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इन नौ मामलों में से तीन नये मामले उसके खिलाफ अपहरण और बलात्कार के थे।
श्रीवास्तव ने बताया कि बलात्कार के मामले में वह पहले भी जेल में सजा काट चुका है। एक अन्य मामले में वह जमानत पर था। इस दौरान उसने फिर से बलात्कार की वारदात की।
उन्होंने बताया कि महिलाओं और समाज में विश्वास कायम रखने के लिये पुलिस द्वारा ऐसे बदमाशों से सख्ती से निपटा जायेगा। समाज में यह संदेश देने के लिये रहमत के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY