Delhi: हिसार में पकड़ा गया बच्चों के यौन शोषण से संबंधित सामग्री प्रसारित करने का आरोपी
(Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 4 जून : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बच्चों से बलात्कार और उनके यौन शोषण से संबंधित सामग्री इंटरनेट पर प्रसारित करने के आरोप में हरियाणा के हिसार से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इंटरपोल के अंतरराष्ट्रीय बाल यौन शोषण (आईसीएसई) डेटाबेस और गूगल द्वारा तैयार तथा भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) को प्रस्तुत साइबर टिपलाइन रिपोर्ट का उपयोग करते हुए सीबीआई ने सामग्री का पता लगाया तथा पीड़ितों और अपराधी की पहचान की.

उन्होंने कहा कि सीबीआई द्वारा संबंधित सामग्री और कथित अपराधी की भूमिका का पता लगाए जाने से पहले किसी भी पीड़ित या उनके परिवार ने शिकायत लेकर पुलिस से संपर्क नहीं किया था. एजेंसी ने कई बच्चों से बलात्कार और उनके यौन उत्पीड़न के आरोप में 29 मई को हिसार निवासी सोमनाथ के खिलाफ मामला दर्ज किया था. यह भी पढ़ें : Odisha Shocker: कोरापुट के मेडिकल कॉलेज में भर्ती पांच मरीजों की मौत, परिजन बोले- गलत इंजेक्शन ने ली जान

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के आवासीय परिसरों की तलाशी के बाद मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए, जिनमें आपत्तिजनक सामग्री थी. उन्होंने कहा कि इससे कई पीड़ित बच्चों की पहचान करने में मदद मिली, जिनका पिछले कुछ वर्षों में बलात्कार और यौन उत्पीड़न किया गया तथा धमकी देकर अश्लील उद्देश्यों के लिए उनका इस्तेमाल किया गया