नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) ने बृहस्पतिवार को ‘आरआरआर’ के अभिनेता जूनियर एनटीआर का अपने ‘एक्टर्स ब्रांच’ में स्वागत किया।
अकादमी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट कर तेलुगू सिनेमा के अभिनेता के इस प्रतिष्ठित समूह का हिस्सा
बनने की घोषणा की। के. हुई क्वान, मार्शा स्टेफनी ब्लैक, केरी कॉनडॉन और रोजा सालाजार भी इस समूह का हिस्सा हैं।
पोस्ट में लिखा गया है, ‘‘इन समर्पित और प्रतिभाशाली कलाकारों के सक्षम हाथों में कहानियां कल्पना की सीमाओं को पार कर एक मूर्त, आंतरिक अस्तित्व लेती हैं, जो दुनिया भर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती है।’’
पोस्ट के अनुसार, ‘‘अपनी सूक्ष्म अभिव्यक्ति, मनमोहक भाव भंगिमाओं और प्रामाणिक चित्रण के माध्यम से वे कल्पना और वास्तविकता के बीच की खाई को पाटते हैं, जिससे हम उन पात्रों के संघर्षों, खुशियों और जीत में खुद को देख पाते हैं। अकादमी के. हुई क्वान, मार्शा स्टेफनी ब्लैक, केरी कॉनडॉन, एनटी रामा राव जूनियर और रोजा सालाजार का अभिनेताओं की इस शाखा में स्वागत करती है।’’
जूनियर एनटीआर के साथ-साथ ‘आरआरआर’ के सह-कलाकार राम चरण उन 398 कलाकारों और अधिकारियों में शामिल थे, जिन्हें जून में एएमपीएएस में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला था। फिल्म ने अपने प्रसिद्ध गीत ‘नाटु नाटु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का अकादमी पुरस्कार जीता था।
अकादमी ने ‘आरआरआर’ टीम के चार और सदस्यों - गीतकार चंद्रबोस, एमएम कीरावानी, सिनेमैटोग्राफर केके सेंथिल कुमार और प्रोडक्शन डिजाइनर साबू सिरिल को भी निमंत्रण दिया था।
जूनियर एनटीआर इसके बाद एक्शन ड्रामा ‘देवरा’ और ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके सह-कलाकार ऋतिक रोशन होंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)