गोरखपुर (उप्र), 21 नवंबर विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बृहस्पतिवार को युवाओं में राष्ट्रीय कर्तव्य की भावना को बढ़ावा देने में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की सराहना की।
राय यहां देवी अहिल्याबाई नगर में एबीवीपी के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान एक प्रदर्शनी के उद्घाटन पर एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
राय ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देने में एबीवीपी के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा, “जहां संपूर्ण विश्व मात्र अपने अधिकारों की ही चर्चा करते हुए संघर्ष कर रहा है, वहां विद्यार्थी परिषद देश के विभिन्न शिक्षण परिसरों में युवाओं के बीच कर्तव्यभाव जागरण का कार्य करती है। भारत के युवाओं ने देश को महत्वपूर्ण दिशा दी है।’
राय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद, देवी अहिल्याबाई होलकर, दीनदयाल उपाध्याय ने युवावस्था में समाज जागरण का जो कार्य किया है, वह अनुकरणीय है।
उन्होंने कहा कि दूसरी बार इस राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेना सम्मान की बात है।
प्रदर्शनी में भारत के स्वतंत्रता संग्राम और राम मंदिर आंदोलन में महंत अवैद्यनाथ के योगदान के साथ-साथ भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के अभिलेख, स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियां और लोकमाता अहिल्याबाई की आदर्श शासन प्रणाली का चित्रण शामिल है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)