नयी दिल्ली, 12 अप्रैल राज कुमार आनंद के दिल्ली मंत्रिमंडल और पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पटेल नगर स्थित उनके आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
आप कार्यकर्ता अंकुश नारंग ने कहा, "पिछले चार साल से आनंद ‘ आप’ के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने उन लोगों से कई विकास परियोजनाओं का वादा किया था, जिन्होंने उन्हें वोट दिया था। उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।"
आनंद पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। आनंद ने 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवेश रत्न को हराकर जीत हासिल की थी।
आनंद ने बुधवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया और भ्रष्टाचार और पार्टी में दलितों को प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए पार्टी भी छोड़ दी थी।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।
नारंग ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के डर से आनंद ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा, "आज आप के कई कार्यकर्ताओं और यहां तक कि पटेल नगर के निवासियों ने भी उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें हमारे कुछ कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)