देश की खबरें | आप सरकार के वृक्षारोपण अभियान ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को 25 प्रतिशत तक कम करने में मदद की: गौतम

नयी दिल्ली, 10 जुलाई दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शनिवार को कहा कि आप सरकार के व्यापक वृक्षारोपण अभियान ने राष्ट्रीय राजधानी में हरित आवरण को बढ़ाने और वायु प्रदूषण को 25 प्रतिशत तक कम करने में मदद की है।

मंत्री ने वर्तमान में चल रहे 'वन महोत्सव' के अवसर पर पौधे लगाए, जिसका लक्ष्य इस वर्ष शहर भर में 33 लाख से अधिक पौधे लगाना है।

कार्यक्रम के तहत 26 जून से 15 दिवसीय वृक्षारोपण अभियान वर्तमान में चल रहा है।

गौतम ने कहा, "हर साल होने वाले बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान के कारण, दिल्ली सरकार न केवल दिल्ली के हरित आवरण को बढ़ाने में सफल रही है, बल्कि राजधानी में प्रदूषण के स्तर को 25 प्रतिशत तक कम करने में भी सफल रही है।"

उन्होंने लोगों से पौधरोपण अभियान में भाग लेने की अपील की।

उनके हवाले से एक बयान में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है, और इसे रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं जैसे कि वृक्षरोपण नीति, धूल-विरोधी प्रदूषण अभियान, इलेक्ट्रिक वाहन नीति और 'रेड लाइट ऑन-गाडी ऑफ' अभियान इत्यादि।

गौरतलब है कि विश्व पर्यावरण दिवस पर दिल्ली सरकार ने औषधीय पौधे लगाने का अभियान शुरू किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)