नयी दिल्ली, 12 मार्च आम आदमी पार्टी (आप) नेता ऋतुराज झा ने दिल्ली में आईटीओ पर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिलाओं को 2,500 रुपये देने और होली तक मुफ्त गैस सिलेंडर वितरित करने के अपने चुनावी वादों को पूरा करने में नाकाम साबित हुई है।
दिल्ली में भाजपा सरकार ने आठ मार्च को पात्र महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक सहायता प्रदान करने के लिए ‘महिला समृद्धि योजना’ को मंजूरी दी थी और योजना के कार्यान्वयन के लिए 5,100 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।
‘आप’ ने आरोप लगाया कि भाजपा कल्याणकारी योजनाओं को अपनी समयसीमा में लागू करने में नाकाम रही है।
किराड़ी से पूर्व विधायक झा ने सिलेंडर को अपने सिर पर रख प्रदर्शन किया और कहा, ‘‘दिल्ली की महिलाओं को आठ मार्च को 2,500 रुपये और होली पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया गया था। हालांकि, भाजपा ने दोनों ही वादे पूरे नहीं किए।’’
गैस सिलेंडर के आकार की तख्ती हाथ में लिये प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे ‘‘फ्री का सिलेंडर कब आएगा? 2,500 रुपये कब आएंगे?’’
एक प्रदर्शनकारी सीमा ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘हमें आठ मार्च को 2,500 रुपये देने का वादा किया गया था, लेकिन चार दिन बीत चुके हैं। हमें पैसे कब मिलेंगे या यह सिर्फ एक झूठा वादा था?’’
एक अन्य प्रदर्शनकारी सुरेन्द्र ने कहा, ‘‘होली में बस एक दिन बचा है और हमें अभी तक मुफ्त सिलेंडर नहीं मिला है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY