नयी दिल्ली, 16 अप्रैल : आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘‘गुंडों और अशिक्षितों’’ की पार्टी बताते हुए उसका ‘‘बहिष्कार’’ करने का आह्वान किया. भाजपा द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के पास तोड़फोड़ करने वाले आठ लोगों को सम्मानित किए जाने के मद्देनजर आप ने भाजपा पर निशाना साधा है. भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के आठ सदस्यों को सम्मानित किया था, जिन्हें 30 मार्च को विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर की जगह में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इस मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधने के लिए अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस की, वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी संवादददाता सम्मेलन किया. केजरीवाल ने भी ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है.
भाजपा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका में कोई गुंडागर्दी करता है तो वो जेल जाता है, भारत में वो उस पार्टी में जाता है. यूरोप में अगर कोई लड़की छेड़ता है तो जेल जाता है, भारत में उनकी पार्टी में जाता है. कभी अच्छे स्कूल नहीं बनायेंगे. इन्हें अपनी राजनीति के लिए लाखों अनपढ़ गुंडे, लफ़ंगे और बेरोजगार चाहिए.’’ एक दिन पहले कालकाजी से आप की विधायक आतिशी ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए उसे ‘‘गुंडों और बलात्कारियों’’ की पार्टी कहा था. आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में चार केंद्रीय मंत्रियों सहित कई भाजपा नेताओं के नाम भी लिए थे, जिसके बारे में आरोप लगाया गया कि वे गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं. भाजयुमो के आठ कार्यकर्ताओं को यहां पार्टी कार्यालय में सम्मानित किया गया, जिन्हें हाल में जमानत पर रिहा किया गया था. सिसोदिया ने कहा, ‘‘उनका अभिनंदन कर भाजपा ने खुद को गुंडों और गुंडों की पार्टी के रूप में उजागर कर दिया है. इसने संदेश दिया है कि ऐसे व्यक्तियों को वीरों की तरह पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा.’’ यह भी पढ़ें : Jahangirpuri Violence: गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों से बात की, कार्रवाई का निर्देश दिया
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा के लिए स्वतंत्रता सेनानी या देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिक नायक नहीं हैं, बल्कि लोगों पर हमला करने वाले गुंडे हैं.’’ सिसोदिया ने कहा, ‘‘ऐसी पार्टी का बहिष्कार करें.’’ उन्होंने लोगों से अपनी अपील में कहा, ‘‘आप किस तरह का देश चाहते हैं, ऐसा देश जहां गुंडों और आवारा लोगों को केंद्र सरकार से सुरक्षा मिले या आप एक ईमानदार सरकार चाहते हैं?’’ सिसोदिया ने भी बलात्कार और हत्या सहित गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे भाजपा नेताओं के नामों का जिक्र किया. चड्ढा ने भी भाजपा के ‘‘सार्वजनिक बहिष्कार’’ का आह्वान किया. भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा की गुंडागर्दी की राजनीति ने देश का माहौल खराब कर दिया है.