चंडीगढ़, दो जनवरी आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा ने शनिवार को उन आढ़तियों से मुलाकात की, जिनके यहां हाल ही में आयकर विभाग ने छापेमारी की थी।
'आप' के पंजाब के सह प्रभारी चड्ढा ने केन्द्र सरकार पर तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन करने वाले आढ़तियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया।
चड्ढा ने यहां एक बयान में कहा, ''किसानों के उत्पीड़न के बाद प्रधानमंत्री मोदी नीत केन्द्र सरकार अब पंजाब के आढ़तियों के कार्यालयों और घरों पर आयकर विभाग से छापेमारी कराकर उन्हें डरा रही है, सिर्फ इसलिये क्योंकि वे किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं और उसे और ताकतवर बनाने में मदद कर रहे हैं।''
चड्ढा ने आढ़तियों के संघ के अध्यक्ष विजय कालरा को आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी उनके साथ खड़ी है और पार्टी उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराएगी।
पंजाब के आढ़तिया आयकर विभाग की छापेमारी के बाद चार दिन की हड़ताल पर चले गए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिये यह छापेमारियां की गई हैं ताकि उन्हें डराया जा सके।
आयकर विभाग ने छह आढ़तियों के परिसरों पर छापेमारी की थी और कुल 14 आढ़तियों को छापेमारी से पहले आयकर विभाग की ओर नोटिस जारी किया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)