देश की खबरें | उत्तर प्रदेश के उन्नाव में युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

उन्नाव (उप्र), 20 अक्टूबर जिले की आवास विकास कालोनी में शुक्रवार को एक युवक ने घर के अंदर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान देवेंद्र त्रिवेदी (40) के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि जानकारी मिली है कि गोली की तेज आवाज सुनकर परिजन कमरे में गए जहां उन्होंने त्रिवेदी को खून से लथपथ देखा और उसे तुरंत लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) आशुतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिली है कि युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है।

पुलिस ने घटनास्थल की जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पूछताछ में पता चला है कि युवक पर काफी कर्ज था।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि वह पिछले काफी समय से परेशान था, उसने कई जगह से कर्ज ले रखा था और वह उस कर्ज की अदायगी करने को लेकर मानसिक रूप से परेशान था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)