शिमला में तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से हरियाणा की एक महिला की मौत
Dead | Photo: PTI

शिमला, 7 अप्रैल : शिमला के बाहरी इलाके में शोघी के निकट कथित रूप से तेज रफ्तार बस के बूट कवर (पीछे सामान रखने की जगह) की चपेट में आने से हरियाणा के फरीदाबाद की एक महिला पर्यटक की मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, यह घटना बृहस्पतिवार देर रात की है. रात एक बस तेज गति से शिमला की तरफ से आ रही थी और उसका बूट ढक्कन खुला हुआ था.

उस दौरान जब बस चालक ने एक मोड़ पर तेजी से मोड़ काटा तो खुला हुआ ढक्कन सड़क के किनारे खड़ी महिला को जाकर लगा. इस घटना के संबंध में पीड़िता गीता देवी की भतीजी ने अपनी शिकायत में कहा है कि शिमला से तेज रफ्तार में आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस ने उसकी चाची को टक्कर मार दी जिसके बाद वह बेहोश हो गई. यह भी पढ़ें : UP: उत्तर प्रदेश के बदायूं में नव-विवाहिता की हत्या के बाद ससुराल वाले फरार

पुलिस ने कहा कि हादसे के बाद गीता देवी को सोलन जिले के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा कि आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 279 और 304 ए (तेजी से और लापरवाही से गाड़ी चलाना), और 336 (लोगों की जान जोखिम में डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.