नोएडा, 10 अगस्त नोएडा के थाना बिसरख में ‘स्टेलर जीवन’ सोसायटी में 38 वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर ‘हार्पिक’ पीकर आत्महत्या कर ली।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना बिसरख में ‘स्टेलर जीवन’ सोसायटी में रहने वाली एकता (38) का शव देर रात करीब तीन बजे उनके फ्लैट से मिला।
अग्रवाल ने बताया कि महिला के पति ललित कुमार ने पुलिस को बताया कि एकता ने बाथरूम साफ करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला ‘हार्पिक’ पीकर आत्महत्या कर ली।
अपर उपायुक्त ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजिस्ट्रेट के माध्यम से शव का पंचायत नामा भरवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों की शादी छह साल पहले हुई थी।
पुलिस को शक है कि महिला की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस महिला के मायके वालों से भी पूछताछ कर रही है।
इस बीच, थाना बिसरख में ‘गौर सिटी’ में रहने वाली एक महिला ने पारिवारिक कलेश के चलते जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। महिला को नोएडा के विनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मुनिश चौहान ने बताया कि रेनू सिंह (28) ने कल रात ‘फिनाइल’ पी लिया। मामले की जांच जारी है।
सं
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY