Punjab Shocker: पंजाब के होशियारपुर में संपत्ति विवाद को लेकर अपने ससुर की हत्या करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी सुमन कुमारी, विधि चंद (82) की हत्या के मामले में मुख्य संदिग्ध थी. उन्होंने कहा कि उसे शुक्रवार को एक अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. मुकेरियां के एसएचओ इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि 24 दिसंबर की रात दो अज्ञात नकाबपोशों ने बुजुर्ग पर उनके घर में धारदार हथियार से हमला किया था.
एसएचओ ने कहा कि उन्हें सिविल अस्पताल, मुकेरियां में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें लुधियाना के एक अस्पताल और इसके बाद पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सुमन कुमारी और उसका बेटा विश्व मिन्हास मुख्य संदिग्ध के तौर पर सामने आए जिसके बाद कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया. यह भी पढ़े: Punjab: पटियाला में महिला के दूध विक्रेता से थे अवैध संबंध, साथ रहने के लिए पति को उतारा मौत के घाट
सिंह ने बताया कि दोनों ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर जमीन विवाद को लेकर विधि चंद की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि मिन्हास और उसके दो साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)