देश की खबरें | एक विधवा ने थाने के पास पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया

जयपुर, आठ अगस्त राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को 35 वर्षीय एक विधवा ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। पचास प्रतिशत झुलसी महिला को उपचार के लिये बीकानेर ले जाने की सलाह दी गयी।

थानाधिकारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि मल्लडखेड़ा की सरोज (35) ने बृहस्पतिवार को थाने से 50 मीटर की दूरी पर पेट्रोल से भरी बोतल खुद पर उड़ेल ली और आग ली।

उन्होंने बताया कि पचास प्रतिशत झुलसी महिला को उपचार के लिये बीकानेर ले जाने की सलाह दी गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि पति की मौत के बाद यह महिला अपनी 11 साल की बच्ची के साथ मामा के घर रह रही थी और ढाबा गांव के शादीशुदा 24 वर्षीय युवक संजय ज्याणी के साथ रहना चाहती थी।

सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को महिला ने संजय ज्याणी को अपने साथ चलने को कहा लेकिन उसके मना करने पर उसने थाने के पास खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)