नयी दिल्ली, तीन सितंबर कोविड-19 का पता लगाने के लिए देश में अब तक कुल 4,55,09,380 जांचें की गई जिसमें बुधवार को एक दिन में रिकॉर्ड 11,72,179 परीक्षण किए गए। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भारत की प्रति दिन जांच करने की क्षमता 10 लाख के पार पहुंच गई है।
यह भी पढ़े | Sex Racket in Mathura: मथुरा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 लड़कियां गिरफ्तार.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ भारत में जांच में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटों में 11,70,000 से अधिक जांचें की गईं।”
इसने एक अन्य ट्वीट में कहा, “व्यापक क्षेत्रों में समय-समय पर निरंतर जांच का उच्च स्तर बनाए रखने से मामलों का जल्दी पता लगाने और संक्रिमतों को पृथक किए जाने और अस्पताल में भर्ती कराने में सुविधा होती है। इससे अंतत: मृत्यु दर घटती है।”
यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: बिहार चुनाव के लिए एक्शन में महागठबंधन, सीटों का ‘फार्मूला’ तय.
भारत में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर और घट कर 1.75 प्रतिशत हो गई है जबकि देश में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 77.09 प्रतिशत हो गई है।
डेटा के मुताबिक देश में 8,15,538 लोग अब भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं जो सभी मामलों का तकरीबन 21.16 प्रतिशत है।
मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के डेटा के मुताबिक एक दिन में रिकॉर्ड 83,883 मामले मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 38,53,406 हो गए जबकि एक दिन में 1,043 लोगों की बीमारी से मौत होने के बाद मृतक संख्या 67,376 हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)