लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), 30 अगस्त लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा बफर जोन में सोनाकलां के जंगलों के पास तेंदुए के हमले में 15 साल के एक लड़के की मौत हो गई।
दुधवा बफर जोन के उपनिदेशक डॉक्टर अनिल कुमार पटेल ने सोमवार को बताया कि निघासन थाना क्षेत्र में अदलाबाद गांव का आदिल नामक किशोर सोमवार सुबह अपने खेत की रखवाली कर रहा था तभी एक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।
पड़ोस के खेतों में काम कर रहे आदिल के चाचा अशरफ तथा कुछ अन्य ग्रामीण चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे। उनके शोर मचाने पर तेंदुआ आदिल को घायल अवस्था में छोड़कर जंगल में भाग गया।
इस घटना में आदिल के गले पर गहरे घाव हुए। उसे गंभीर हालत में निघासन स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन स्थिति नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पटेल ने बताया कि मौके पर मिले पद चिह्नों से पता चलता है कि वह हमला तेंदुए ने ही किया था।
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)