देश की खबरें | पौड़ी जिले के बाल संरक्षण गृह में एक किशोर ने आत्महत्या की

पौड़ी, 13 सितंबर उत्तराखंड के पौड़ी जिला मुख्यालय में स्थित बाल संरक्षण गृह में एक किशोर ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली । पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि किशोर ने बृहस्पतिवार सुबह यह अतिवादी कदम उठाया ।

पुलिस के अनुसार उक्त किशोर कोटदार क्षेत्र का रहने वाला था जो कथित तौर पर अपनी सगी बहन के साथ दुष्कर्म के आरोप में पोक्सो अधिनियम के तहत बाल संरक्षण गृह में बंद था ।

पुलिस के मुताबिक श्रीनगर रोड पर गडोली स्थित इस बाल संरक्षण गृह में पोक्सो के मामले में दो किशोर रह रहे थे । एक किशोर बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे शौचालय गया लेकिन जब वह आधे घंटे तक बाहर नहीं आया तो सुरक्षाकर्मियों ने बाथरूम खटखटाया । जब उन्होंने अंदर झांका तो उन्हें किशोर का शव लटका मिला।

इसकी सूचना पुलिस एवं प्रशासन को दी गई । मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के बाद किशोर को मौके पर मृत घोषित कर दिया ।

पौड़ी के तहसीलदार दीवान सिंह ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और उसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)