अररिया—पटना, 21 अप्रैल बिहार के अररिया जिला कृषि अधिकारी का वाहन रोककर उनसे वैध पास मांगने पर एक चौकीदार को उठक—बैठक कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार को कहा, 'सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को मैने देखा है और इस संबंध में मैने पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक से बात कर इसकी जानकारी सरकार को भेज दी है ।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इसका संज्ञान ले रही है और जांच रिर्पोट प्राप्त होने पर, चौकीदार के साथ ऐसा व्यवहार करने के दोषियों के खिलाफ निश्चित तौर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि चौकीदार हमारा और प्रशासन का अंग है और वह हमारी सबसे छोटी इकाई है । उन्होंने कहा कि चौकीदार को अपमानित करके जो अधिकारी अपना सम्मान बढ़ाना चाहते हैं, उनके प्रति मुझे बहुत अफसोस है और यह बेहद शर्म की बात है ।
अररिया की पुलिस अधीक्षक धुरात सयाली ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और इस मुद्दे पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा है कि गलती करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में मंगलवार शाम तक रिपोर्ट सौंपे भेजे जाने की उम्मीद है।
अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के बैरागाछी चौकी अंतर्गत अररिया-जोकीहाट मार्ग पर सूरजपुर पुल के निकट चौकीदार गणेश ततमा ने लॉकडाउन के मद्देनजर जब जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार का वाहन रोका और वैध पास की मांग की तो अधिकारी नाराज हो गये और चौकीदार से कथित तौर पर उठक बैठक करवाया ।
इस बीच बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने उक्त घटना का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि बिहार में अफ़सरशाही बेलगाम हो गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)












QuickLY