नोएडा, 11 अप्रैल उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस अभिरक्षा से भागे एक अभियुक्त को थाना कासना पुलिस ने एटा जिले से गिरफ्तार कर लिया।
अपर उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने रविवार को बताया कि थाना ईकोटेक- 3 पुलिस ने एक छात्रा को घर में घुसकर धमकी देने के आरोप में राजन नाम के शख्स को मार्च में गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया कि राजन जिला कारागार लुक्सर में बंद था और उसकी तबीयत खराब होने पर उपचार के लिए उसे आठ अप्रैल को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग गया।
अपर उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने निलंबित कर दिया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस अभिरक्षा से भागे कैदी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई थी और शनिवार देर रात को पुलिस की एक टीम ने एटा जिले से राजन को गिरफ्तार कर लिया।
पांडे ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा से भागने के बाद अभियुक्त एटा में रहने वाली अपनी नानी के घर जाकर छुप गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)