देश की खबरें | हरियाणा के रेवाड़ी में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को मार डाला

रेवाड़ी, 12 फरवरी हरियाणा के रेवाड़ी जिले में 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी नौ वर्षीय बेटी की हत्या कर दी तथा अपनी पत्नी और बुजुर्ग मां को घायल कर दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि अस्पताल में लड़की को मृत घोषित कर दिया गया जबकि आरोपी की मां एवं पत्नी का इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार राजस्थान के मानधन कस्बे के पास हुडिया कलां गांव के संदीप कुमार ने मयूर विहार इलाके में एक कमरा किराये पर लिया था। वह अपनी पत्नी, बेटे, बेटी और अपनी बुजुर्ग मां के साथ वहां रह रहा था।

पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर शाम संदीप ने अपनी बेटी का गला रेंत दिया तथा उसके बाद अपनी पत्नी और मां पर हथौड़े से वार किया एवं फिर भाग गया।

पड़ोसियों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां लड़की को मृत घोषित कर दिया गया।

रामपुरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई।

थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा, ‘‘ हम आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हमले के पीछे की वजह का पता चलेगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)