कोलकाता, 18 फरवरी कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में स्थित आवासीय इमारत में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात सॉल्ट लेक के डीए ब्लॉक में हुई और आग बुझाने में दमकल के दो वाहनों की मदद ली गई।
कुछ दिनों में शहर और आस-पास के क्षेत्रों में अग्निकांड की यह दूसरी घटना है।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे में देबर्षि गांगुली (48) का जला हुआ शव मिला।
संदेह है कि गांगुली अपने कमरे में ही फंसा रह गया, जबकि बगल के कमरे में मौजूद उसकी पत्नी अपनी पांच साल की बेटी के साथ बचकर निकलने में कामयाब रही। गांगुली की पत्नी ने पड़ोसियों और अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं।
मृतक के परिवार और पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि अग्निशमन दल घटनास्थल पर देरी से पहुंचा जिसके कारण व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि अग्निशमन एवं आपात सेवा कर्मियों ने इस आरोप को खारिज किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY