ठाणे, 29 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के नारपोली थाने में धोखाधड़ी के एक मामले में हिरासत में लिए गए 36 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
निरीक्षक प्रमोद कुंभार ने कहा कि यह घटना बृहस्पतिवार को भिवंडी के नारपोली थाने में हुई जब अनिल मुरारीलाल गुप्ता नामक व्यक्ति को धोखाधड़ी के एक मामले में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया गया।
उन्होंने कहा कि बांद्रा पुलिस ने नारपोली के निवासी गुप्ता को पकड़ लिया और औपचारिकताएं पूरी करने के लिए उसे स्थानीय थाने ले गई।
उन्होंने कहा कि गुप्ता शौचालय गया और जहरीला पदार्थ खा लिया।
अधिकारी ने बताया कि उसे तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया।
उन्होंने कहा कि आरोपी को बांद्रा और डिंडोशी थानों में उसके खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के अपराधों के संबंध में गिरफ्तारी का डर था।
उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 309 (आत्महत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)