तृणमूल कांग्रेस का एक हिस्सा ‘‘पूरी तरह सड़’’ गया है: जवाहर सरकार
Jawahar Sarkar (Photo: PTI)

कोलकाता, 30 अगस्त : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद जवाहर सरकार ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी का एक हिस्सा ‘‘पूरी तरह सड़’’ गया है और ऐसे तत्वों के साथ 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला नहीं किया जा सकता है. पूर्व नौकरशाह और राज्यसभा सदस्य सरकार ने कहा कि उनके परिवार के लोगों और दोस्तों ने कहा है कि टीएमसी नेताओं पार्थ चटर्जी एवं अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिये.

उन्होने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, ‘‘आप 2024 में ऐसे तत्वों के साथ भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकते हैं. पार्टी का एक हिस्सा पूरी तरह सड़ चुका है. इन सड़े हुये तत्वों को निकाल बाहर करना चाहिये, अन्यथा वे पूरे संगठन को प्रभावित कर देंगे.’’ यह भी पढ़ें : Telangana: तेलंगाना में मेडिकल कॉलेज को लेकर मांडविया, केटीआर के बीच जुबानी जंग

चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के अपार्टमेंट से बरामद नकदी का जिक्र करते हुए सरकार ने कहा कि यह उनके लिए बेहद शर्मनाक क्षण था. सरकार ने कहा कि उन्होंने भाजपा को हराने के लिये ही राजनीति का दामन थामा था. टीएमसी ने सरकार की टिप्पणी पर किसी भी प्रकार का बयान देने से इंकार किया.