नयी दिल्ली, 31 जनवरी पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में तीन मंजिला एक पुरानी इमारत का एक हिस्सा रविवार को ढह गया। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
उत्तर दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने कहा कि शनिवार को इमारत की पहचान "खतरनाक" ढांचे के तौर पर की गई थी और इमारत को खाली करा लिया गया था।
उन्होंने कहा, "यह इमारत करीब 20-25 साल पुरानी है जिसका एक हिस्सा आज पूर्वाह्न करीब 11 बजे गिर गया। एनडीएमसी, दमकल और नागरिक रक्षा विभाग की टीमें मलबा हटाने का काम कर रही हैं।"
उन्होंने कहा कि घटना की जांच करने के लिए जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
प्रकाश ने कहा कि इमारत की खतरनाक स्थिति के देखते हुए आसपास की कुछ इमारतों के लोगों को भी शनिवार को ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने भी बताया कि उत्तर दिल्ली नगर निगम ने इमारत को खतरनाक ढांचा घोषित किया था और शनिवार को ही इमारत को खाली करा लिया गया था।
तुर्कमान गेट पुरानी दिल्ली में आता है, जहां पर कई पुरानी और ऐतिहासिक इमारतें हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)