Thane Building: मुंबई से सटे ठाणे में  बड़ा हादसा टला, जर्जर इमारत का एक हिस्सा ढहा, बिल्डिंग में रहने वाले 17 परिवार को सुरक्षित निकाला गया; VIDEO
(Photo Credits File)

Thane Building:  महाराष्ट्र के ठाणे शहर में जर्जर हो चुकी इमारत का एक हिस्सा मंगलवार को तड़के ढह गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस जर्जर इमारत को महानगर पालिका के प्राधिकारी खतरनाक घोषित कर चुके थे. अधिकारी ने बताया कि वागले एस्टेट क्षेत्र में नंदादीप इमारत का एक हिस्सा देर रात करीब दो बजकर 25 मिनट पर ढहने के बाद 17 परिवारों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

 50 साल से अधिक पुरानी थी इमारत

आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि 50 साल से अधिक पुरानी इस इमारत को इस वर्ष सर्वेक्षण के बाद ठाणे महानगर पालिका ने खतरनाक इमारतों की सी-2 बी श्रेणी में वर्गीकृत किया गया था. उन्होंने बताया कि तीसरी मंजिल की छत का एक हिस्सा और सीढ़ी ढह गई, हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. यह भी पढ़े: Delhi Building Collapse: दिल्ली में बड़ा हादसा, दयालपुर क्षेत्र में 4 मंजिला इमारत गिरी, दर्जनों लोग मलबे में दबे

ठाणे में जर्जर इमारत का एक हिस्सा ढहा

तड़वी ने बताया कि सभी आवश्यक टीम घटनास्थल पर पहुंच गईं और एहतियात के तौर पर इमारत को खाली करा लिया गया है. उन्होंने बताया कि समीप पर स्थित दो इमारतों के निवासियों को भी अस्थायी रूप से जगह खाली करने और वैकल्पिक आवास ढूंढने के लिए कहा गया है.

महानगर पालिका के प्राधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 4,407 इमारतों को खतरनाक श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है, जिसमें से मुंब्रा क्षेत्र में सबसे अधिक 1,343 इमारतें शामिल हैं

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)