देश की खबरें | फरीदाबाद में मादक पदार्थ तस्करी करने के आरोप में एक नाइजीरियाई गिरफ्तार

फरीदाबाद, 18 जुलाई हरियाणा के फरीदाबाद में कथित तौर पर मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में एक नाइजीरियाई नागरिक को मंगलवार को गिरफ्तार किया। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।

पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान जून बेरिल के तौर पर की गई है, जो दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में किराये पर रहती थी। पुलिस के अनुसार बेरिल को शनिवार को फरीदाबाद में लायंस क्लब के पास से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि उसके कब्जे से एक किलोग्राम से अधिक ‘चरस’ बरामद की गई।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, "पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह पिछले साल 9 अप्रैल को पर्यटक वीजा पर भारत आई थी।"

उन्होंने बताया कि वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी उसने देश नहीं छोड़ा और यहां अपने परिचितों के साथ रहती रही और अपना स्थान बदलती रही।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उसने फैराडे नाम के व्यक्ति से 12,000 रुपये में चरस खरीदी और बेचना शुरू कर दिया।"

उन्होंने बताया कि इस संबंध में नाइजीरियाई दूतावास को सूचित कर दिया गया है और उसे आज शहर की अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस ने कहा कि इस संबंध में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत कोतवाली पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)